Blogger वह व्यक्ति होता है जो इन्टरनेट पर अपनी रूचि अनुसार आर्टिकल लिखता है. वैसे आपको Blogger Kon Hote Hai यह तो पता ही होगा किन्तु एक , ब्लॉगर बनना आसान है या नही ? , क्या आज के समय में आप ब्लॉगर बन सकते है क्या ?
![]() |
Blogger Kon Hote Hai |
इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे -
Blogger Kon Hote Hai
Blogger kya karta hai ?
क्या BLOGGING DEAD हो चुकी है ?
Bloggers पैसे कैसे कमते है?
क्या Blogger बनना आसन है ?
इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेंगे.
Blogger का हिंदी अर्थ चिट्ठाकार होता है .
Blogger Kon Hote Hai
ब्लॉगर लोगो के साथ अपने विचार, कहानियाँ, फ़ोटो, वीडियो और अन्य प्रकार की जानकारी ऑनलाइन दुनिया के साथ शेयर करते हैं।
Blogger एक Creative व्यक्ति , परिश्रमी व्यक्ति , हार न मानने वाला , और हमेशा नई समस्याओ का सामना करने वाला व्यक्ति होता है.
Blogger लोगो की सवालों पर आर्टिकल लिखता है और इन आर्टिकल को इन्टरनेट पर अपलोड करता है , जिससे की लोग उस आर्टिकल तक पहुच सके.
ब्लॉगर आर्टिकल को किसी एक या एक से अधिक keyword पर अपने पोस्ट को रैंक कराता है और फिर कोई भी व्यक्ति उस keyword को गूगल या अन्य सर्च इंजन पर सर्च करेगा तो वह पोस्ट लोड हो गी जिसे ब्लॉगर द्वारा रैंक कराया गया है .
ब्लॉगर को हमेशा नई नई विषयों के बारे में सीखना पड़ता ताकि वह सही जानकारी दर्शको तक पंहुचा सके.
तो अब आप जान चुके है कि ब्लॉगर का क्या काम होता है.
Blogger Kya Karta Hai
एक ब्लॉगर के कार्य कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे कि -
एक ब्लॉगर सबसे पहले टॉपिक का चयन करता है।
फिर उसके बाद कीबोर्ड रिसर्च करता है।
ब्लॉगर किसी विषय पर आर्टिकल तभी लिखना है जब उसे उसे विषय के बारे में जान हो।
ब्लॉगर आर्टिकल लिखने से पहले उसे विषय के बारे में ज्ञान अर्जित करता है या प्राप्त करता है।
ब्लॉगर आर्टिकल लिखने के बाद उसे सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करता है जिससे कि गूगल उसकी पोस्ट को रैंक करें।
Blogger Kya Hai
ब्लॉगर एक लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो Google द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस प्लेटफ़ॉर्म की मदद से लोग आसानी से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं।
ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म का इस्तमाल कोई भी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत या पैशन से जुडी जानकारी साझा करने के लिए कर सकता है।
ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म के इस्तमाल से लोग अपने विचार, कहानियाँ, फ़ोटो, वीडियो और अन्य प्रकार की जानकारी ऑनलाइन दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।
ब्लॉगर प्लेटफार्म इस्तेमाल करने के लिए आपको टेक्निकल नॉलेज की ज़रूरत नहीं होती, यह यूजर-फ्रेंडली है.
इस प्लेटफार्म पर आप अपने ब्लॉग का डिज़ाइन कस्टमाइज कर सकते हैं
तो आप जान चुके है कि Blogger Kon Hote Hai ओर Blogger platform kya hai अब आपको यह जनना चहिये कि Blogger Paise Kaise Kamate Hai
Blogger Paise Kaise Kamate Hai
एक Blogger के पास पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते है जैसे कि,
Adsense
एडसेंस Google का एक प्रोग्राम है जिसके जरिए Blogger अपनी वेबसाइट पर Ads दिखाते हैं और जब कोई विजिटर उन Ads पर क्लिक करता है, तो आपको उसके लिए पैसा मिलता है।
Sponsered posts
कई बड़ी कंपनियाँ Bloggers को उत्पादों या सेवाओं के बारे में लिखने के लिए पैसे देने के लिए तैयार होती हैं। Bloggers उनके उत्पादों की Review कर सकते हैं और उनके बारे में अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं।
Affiliate Marketing
इसमें आप किसी अन्य कंपनी के उत्पादों की प्रचार-प्रसार करते हैं और जब कोई आपके द्वारा प्रदर्शित उत्पाद को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलती है।
Online courses
आप अपनी रूचि और कोशल अनुसार ऑनलाइन कोर्सेस, सामग्री या ई-बुक्स लिख सकते हैं और उन्हें अपने ब्लॉग पर बेच सकते हैं।
Kya Blogger Banna Aasan Hai
ब्लॉगर बनना आसान नहीं होता उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है एक ब्लॉगर को रोजाना नई-नई जानकारी सीखना पड़ता है,
एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजे ध्यान रखना होती है।
- विषय का चयन
एक ब्लॉगर एक ऐसी विषय का चयन करता है जिसमें वह माहिर होता है और वह उसे विषय के बारे में दूसरों लोगों तक जानकारी पहुंच सके।
- लिखने की कला
एक अच्छा ब्लॉगर वही होता है जिसके पास लिखने के कला होती है वह अपने लिखने की कला से पाठकों को अपने द्वारा बताई गई जानकारी को सही से प्रदर्शित कर पता है।
- टाइम मैनेजमेंट
एक ब्लॉग लिखने में समय लगता है एक ब्लॉगर को कंसिस्टेंसी के साथ नई-नई पोस्ट लिखना होता है जिसके लिए उसे समय निकालना होता है।
- बेसिक टेक्निकल नॉलेज
एक ब्लॉगर को बेसिक तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है जैसे की वेबसाइट बनाने का ज्ञान ना हो तो भी वह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि वर्डप्रेस और ब्लॉगर जैसे इत्यादि का प्रयोग करके अपनी वेबसाइट बना सकता है पर इसके लिए भी बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना आवश्यक है।
- मार्केटिंग
Blog को प्रमोट करने के लिए मार्केटिंग स्किल होना बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे कि सोशल मीडिया ईमेल मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की जानकारी होना चाहिए ताकि ब्लॉक अधिक लोगों तक पहुंच सके।
0 टिप्पणियाँ