दोस्तों अगर आप भी blogging करते है तो आपके ब्लॉग pages में Table Of Contents Page होना अनिवार्य होता है क्योकि यह आपकी वेबसाइट के लिए एक SEO का पार्ट है जिसकी मदद से आप आपकी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हो, आपके ब्लॉग के हर एक आर्टिकल पर TABLE OF CONTENT होना चाहिए.
अगर आपने अभी तक आपकी वेबसाइट पर Table Of Contents नही लगाया है तो आप गलती कर रहे हो, में जानता हूँ कि आप अपने ब्लॉग pages पर Table Of Contents क्यों नही लगाते क्योकि अभी तक आप सही तरीके से जानते कि आपके ब्लॉग के अर्टिकल में Table Of Contents कैसे लगाये
Blogger Me Table Of Contents Page Kaise Add Kare
Table Of Contents पहले मुझे भी नही आता था, किन्तु मेने अब Table Of Contents लगाने का आसन तरीका खोज लिया है और वह तरीका में इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप लोगो तक शेयर करने जा रहा हूँ
Blogger Me Table Of Contents Page क्या है?
Table of content मैं आर्टिकल के जितने भी मेन हेडिंग्स होते हैं उन्हें लिखा जाता है। Table Of Contents कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर बिल्कुल फ्री में लगा सकता है बस आपको इसके लिए कुछ बेसिक सी कोडिंग की आवश्यकता पढ़ती है, Blogger में Table Of Contents के माध्यम से ब्लॉग reades को आपके पुरे ब्लॉग अर्तिक्ल का सारांश summary मिल जाती है और वह जल्दी से अपने सवालों से जुड़े Paragraph पर पहुच पाता है. Table Of Contents से ब्लॉग पडने वालो को अपने विषय से जुडी जानकारी आसानी से मिल जाती है ब्लॉग रीडर्स के लिए हर एक अर्टिकल में उस विषय से जुड़े अलग अलग Headings लगाये होते है जिससे रीडर्स को उनकी आवस्यकता की जानकारी आसानी से मिल जाये .
टेबल ऑफ कंटेंट का इस्तेमाल ब्लॉग पर करने पर आपके ब्लॉग पर पड़ने वाले लोगों को उनके सवालों का जवाब उन्हें आसानी से मिल पाता है।
जैसे कि Blogger में table of content क्या है का ब्लॉग page लिखा हुआ है जिसमें
Blogger में table of content क्या है
Blogger में table of content के फायदे
Blogger में table of content कैसे लगाए
अगर आपके ब्लॉग पर आया हुआ विजिटर Blogger में table of content लगाने के के फायदे जानने को इच्छुक है तो वह टेबल ऑफ Content में उस पर क्लिक करेगा और सीधे उसी पैराग्राफ पर रीडायरेक्टर हो जाएगा।
Blogger Me Table Of Contents Page के फायदे
1. रीडर्स को Articles पढ़ने में आसानी होती है।
2. Table of Content के जरिए उनके आवश्यकता की जानकारी का पता उन्हें आसानी से चल पाता है।
3. टेबल आफ कंटेंट्स का इस्तेमाल करने से वेबसाइट सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए अच्छी होती है।
4.वेबसाइट या ब्लॉग पेज रैक करने कीचांसेस बढ़ जाते हैं।
5.आर्टिकल पढ़ने वाले लोगों का बहुत समय बच जाता है।
6. Table of content के जरिए वे पता लगा पाते हैं कि उनके आवश्यकता की जानकारी इस आर्टिकल में है या नहीं, इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती।
Blogger Me Table Of Contents Page Kaise Add Kare
#Step 1
1. सबसे पहले ब्लॉगर पर साइन इन करें।
2. थीम ऑप्शन में जाकर अपनी Theme का backup अवश्य लेवे, (जिससे कि अगर कोई कोडिंग में समस्या हुई तो आपकी वेबसाइट को वापिस पहले जैसा किया जा सके।)
3. थीम ऑप्शन के अंदर एडिट एचटीएमएल ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब हमें एचटीएमएल सेक्शन में कुछ कोड ( 3 से 4 Codes) को पेस्ट करना है।
First Code - Html Section में कही भी माउस से सिंगल क्लिक करे और फिर Ctrl+f बटन Press करें, एक छोटा सा बॉक्स आएगा, बॉक्स के अन्दर </head> लिखना है, इससे आपको </head> tag highlight होता हुआ दिखाई देगा.
Highlight होते हुये </head> tag के ऊपर नीचे दिया हुआ कोड copy करके paste करें। याद रहे कि इस कोड को </head> tag के ऊपर ही पेस्ट करें।
0 टिप्पणियाँ