दोस्तों आपका स्वागत है और इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि Blogger Par Push Notification Kaise Lagaye ? ब्लॉगर में हर एक ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट पर पुश नोटिफिकेशन बटन लगाना चाहिए इससे आप सब्सक्राइबर्स की एक कम्युनिटी बनाते हैं और आप अपने सब्सक्राइबर से जुड़े रहते हैं पुश नोटिफिकेशन पुश नोटिफिकेशन से आप कभी भी ब्लॉक पोस्ट पोस्ट करेंगे तो जिन्होंने भी आपके वेबसाइट को सब्सक्राइब किया हुआ है उन सभी को आपके नए ब्लॉग पोस्ट की नोटिफिकेशन चली जाएगी इससे आपकी वेबसाइट में ट्राफिक भी बड़ता जाता है ।
Frequently Asked Questions - FAQ
Blogger Par Push Notification क्या है?
ब्लॉगर पर पुश नोटिफिकेशन आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स को आपकी वेबसाइट से कनेक्ट करने का एक माध्यम होता है, पुश नोटिफिकेशन की मदद से आपकी वेबसाइट के विजिटर्स आपके वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेते हैं तथा आपकी वेबसाइट मैं आपको परमिशन दे देते हैं कि आपके ब्लॉग पर आने वाली नई पोस्ट की नोटिफिकेशन उनको उनकी मेल आईडी पर या मोबाइल पर रिसीव हो जाए ।
अर्थात ब्लॉगर पर Push Notification बटन से आप विजिटर्स से यह अनुमति मांगते हैं कि आने वाली इस ब्लॉग की नई पोस्ट की नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं या नहीं? को आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करने का माध्यम होता है।
Blogger Par Push Notification के फायदे
पुश नोटिफिकेशन बटन के माध्यम से आप अपने एक कम्यूनिटी बिल्ड करते हैं।
नई ब्लॉग को पोस्ट करने के बाद तुरंत ही आप को सब्सक्राइब किए हुए लोगों से कुछ ट्राफिक मिलने लग जाएगा।
इससे आपकी ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ेगा।
Blogger Par Push Notification Kaise Lagaye ?
Create Account On Onesignal
Step 1 - सबसे पहले Onesignal वेबसाइट पर साइन अप करके लॉगिन करें।
One signal मैं आप गूगल फेसबुक से डायरेक्ट लॉगिन हो सकते हैं।
Step 2 - साइट का नाम लिखकर नेक्स्ट क्लिक करना है।
Step 3 - Web Configuration में
1. Choose integration - वेबसाइट बिल्डर को सेलेक्ट करके ब्लॉगर को सेलेक्ट करना है और अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस है तो वर्डप्रेस सेलेक्ट करना है।
2. Blogger site setup - सारी डिटेल्स को फिल कर दें तथा लेबल में नोटिफिकेशन के टाइम जो भी आप नोटिफिकेशन पैनल में दिखाना चाहते हैं वह टाइप कर सकते हैं आप चाहे तो अपनी वेबसाइट का नाम लिख सकते हैं।
3. Permission prompt setup - डिफॉल्ट रहने दे।
4. Welcome Notification - डिफॉल्ट रहने दे।
5. Advanced Push Settings - डिफॉल्ट रहने दे।
Save कर दे।
6. Add code to site - अब आपके सामने कुछ Codes जनरेट हुए होंगे इन्हें कॉपी कर ले।
Step 4 - इसके बाद आपको आपके ब्लॉगर को लॉगइन करना है।
और थीम के ऑप्शन के अंदर चले जाना है।
और एडिट एचटीएमएल करना है।
Step 5 - अब आपको कॉपी किए हुए Codes को Head टैग के नीचे paste कर देना है। और Html को save कर देना है।
7. Finish - Onesignal पर जाकर आपको फिनिश पर क्लिक करना है।
1. क्या Push Notification का कोई चार्जेस लगता है क्या?
नहीं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं देना होता है यह बिल्कुल फ्री होता है बहुत सारी वेबसाइट या सर्विस मैं फ्री में प्रोवाइड कराती है।
यह भी पडे
Blog Me Image Kaise Lagaye 2023 : Blog में Image कैसे लगाये
Blogger Template से Footer Credit Kaise Hataye 2023
Blogger Me Table Of Contents Page Kaise Add Kare In Hindi 2023
Blog Me Image Kaise Lagaye 2023 : Blog में Image कैसे लगाये
Blogger Template से Footer Credit Kaise Hataye 2023
Blogger Me Table Of Contents Page Kaise Add Kare In Hindi 2023
Conclusion
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप लोगों ने अपने ब्लॉग पर पुश नोटिफिकेशन पैनल लगा ली होगी और अगर फिर भी आप Blogger Par Push Notification Kaise Lagaye समझ नहीं पाए तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हम आपकी परेशानी का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगै।
0 टिप्पणियाँ